सलमान से मुलाकात के अगले ही दिन अर्पिता से अपना रिश्ता पक्का कर आए थे आयुष
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
आयुष शर्मा का सलमान खान के साथ काफी अच्छा तालमेल है। वह अक्सर उनकी तारीफ करते दिखते हैं। दोनों पहली बार फिल्म 'अंतिम' में नजर आए थे और उनकी जुगलबंदी दर्शकों को पसंद आई थी। हाल ही में आयुष ने सलमान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में मीडिया को बताया। साथ ही यह भी बताया कि जब उन्होंने उनकी बहन अर्पिता खान का हाथ उनसे मांगा तो सलमान ने क्या कहा।