करण जौहर की पार्टियों में होती है सितारों की चुगली? फराह खान ने किया दिलचस्प खुलासा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
करण को बॉलीवुड का 'गॉसिप बॉय' कहा जाता है, जिनके पास हर किसी की खबर रहती है। फराह करण की पार्टी से आखिरी में निकलने वाले लोगों में होती हैं। मनीष पॉल के पॉडकास्ट में से उन्होंने बताया, "ये मैंने वक्त के साथ सीखा है। पहले मैं जल्दी निकल जाया करती थी। बाद में मुझे पता चला कि जो भी पहले जाता है, पार्टी में लोग उसकी चुगली करना शुरू कर देते हैं।"