अनुराग कश्यप का निशाना, बाेले- 'एक था टाइगर' के लिए मेरी फिल्म सिनेमाघरों से हटा दी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अनुराग ने कहा, "आज लोग मेरी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पर इतनी बातें करते हैं। यह 9 दिन बाद सिनेमाघरों से हटा दी गई थी, क्योंकि सलमान की बड़ी फिल्म 'एक था टाइगर' रिलीज होनी थी। यह किसी स्टार या निर्माता का नहीं, सिनेमाघरों का फैसला था। अनुराग बोले, "मेरी उस फिल्म ने 9 दिन में 26 करोड़ रुपये कमाए थे। अगर उसे सिनेमाघरों में जगह मिलती तो उससे भी ज्यादा कमाई होती। हमारे यहां पर्याप्त सिनेमाघर नहीं हैं।"