अंशुमन झा बने पिता, पत्नी सिएरा विंटर्स ने दिया बेटी को जन्म
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
'लव सेक्स और धोखा' और 'लकड़बग्घा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता अंशुमन झा एक ऐसी वजह से चर्चा में आए हैं, जिससे उनके प्रशंसकों का दिल खुश हो जाएगा। दरअसल, अंशुमन पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी सिएरा विंटर्स ने 10 मार्च को अमेरिका में एक बेटी को जन्म दिया है। इस खबर की पुष्टि खुद अंशुमन ने की है। इसके साथ उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया।