अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर 'जमाई राजा' के 32 साल पूरे, रीमेक की चल रही तैयारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Raaz chandra
1990 में रिलीज़ हुई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म जमाई राजा के 32 साल पूरे हुए। फिल्म में हेमा मालिनी भी थीं। खबर है कि अब फिल्म का रीमेक बनने वाला है। जिसके लिए शेमारू एंटरटेनमेंट ने इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट नेटवर्क से हाथ मिलाया। 'जमाई राजा' तेलुगु फिल्म 'अट्टाकू यामुदु अम्मयिकी मोगुदू' का हिंदी रीमेक थी। रजनीकांत के साथ तमिल में 'मप्पीलाई' नाम से इसे बनाया गया था।