शाहरुख खान, सलमान खान की फिल्में ठुकराने पर बोलीं अमीषा- मैं पछता नहीं सकती
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ई टाइम्स से बातचीत में अमीषा ने कई बड़ी फिल्मों के बारे में बताया,ऐसी कई फिल्में थीं, जिन्हें वह समय न होने के कारण नहीं कर पाई थीं। जिसमे शाहरुख खान की 'चलते-चलते', सलमान की 'तेरे नाम' संजय दत्त की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी फिल्में भी शामिल हैं।जिन्हें मैं तारीखें न होने के कारण नहीं कर पाई। मैंने पहले ही दूसरी फिल्मों के लिए हां कर दी थी इन फिल्मों को मैंने तीराख के कारण ठुकराया था, इसलिए मैं पछता नहीं सकती।