x

1992 की सच्ची घटना पर बनेगी 'अजमेर फाइल्स', अभिषेक दुधैया करेंगे डायरेक्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अब अजमेर की 1992 की एक सच्ची घटना पर फिल्म बनेगी। कहानी लगभग 300 लड़कियों के ब्लैकमेल और शोषण के इर्द-गिर्द घूमती है। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए पहचाने जाने वाले अभिषेक दुधैया का मानना ​​है कि यह कहानी दर्शकों को पसंद आएगी, जबकि निर्माता कुमार तौरानी फिल्म को एक अनोखे नाटकीय अनुभव के रूप में देखते हैं। दुधैया माओवादी-नक्सली उग्रवाद पर आधारित वेब सीरीज 'सलवा जुडुम' पर भी काम कर रहे हैं।