पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद जब अरशद वारसी को तीन साल तक नहीं मिला था काम, पत्नी की सैलरी से चलता था घर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: xpert times
19 अप्रैल 1968 में मुंबई में जन्मे अरशद वारसी ने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल के बैनर तले बनी 1996 में आई फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से डेब्यू किया था। जब उनकी ये फिल्म फ्लॉप हुई तो तीन साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला। तब उनकी पत्नी मारिया गोरेटी जॉब करके घर चलाती थीं। 2003 में 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के किरदार सर्किट से उन्हें काफी पहचान मिली। हालिया वो 'बच्चन पांडे' में दिखे।