17 साल बाद विकास बहल के निर्देशन में फिर साथ काम करेंगे अमिताभ-कटरीना
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
2003 में आई फिल्म ‘बूम’ के 17 साल बाद कटरीना कैफ एक बार फिर अमिताभ बच्चन संग काम करने जा रही हैं। खबर के मुताबिक कटरीना ने हाल ही में डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म ‘डेडली' साइन की है| माना जा रहा है कि इसमें अमिताभ बच्चन, कटरीना के पिता का रोल प्ले करेंगे। हालांकि, इस बीच वे कटरीना की गेस्ट अपीयरेंस फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में साथ आए थे|