आदित्य नारायण मोबाइल फेंकने वाले विवाद पर बोले- मैं सिर्फ भगवान के प्रति जवाबदेह हूं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भिलई के रुंगता कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिए गए थे। इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें गायक को गुस्से में एक शख्स का मोबाइल फोन उससे छीनकर फेंकते हुए और उसे माइक से मारते देखा गया।इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ने कहा, "सच कहूं तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। मैं भगवान के प्रति जवाबदेह हूं किसी और के लिए नहीं।