आदिल हुसैन को 'कबीर सिंह' करने का पछतावा, अब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने किया पलटवार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बेशक 'कबीर सिंह' को रिलीज हुए 5 साल हो चुके हैं, लेकिन यह फिल्म आज भी चर्चा का विषय बनी रहती है। यह फिल्म हाल ही में यह एक बार फिर तब सुर्खियों में आई जब अभिनेता आदिल हुसैन ने बयान दिया कि वह इसमें काम करके पछता रहे हैं। आदिल के बयान की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अभिनेता पर जमकर भड़के हैं। उन्होंने आदिल को लालची भी कहा।