अध्ययन सुमन ने की कंगना रनौत की तारीफ, ब्रेकअप के सालों बाद अभिनेत्री को दीं शुभकामनाएं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
कंगना पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाने के सालों बाद, अध्ययन ने उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। IANS को दिए इंटरव्यू में अध्ययन से कंगना के राजनीतिक करियर के बारे में पूछा गया तो वह बोले, "जहां तक कंगना के जीवन और उनके राजनीतिक करियर का सवाल है, मुझे लगता है कि उन्होंने एक कलाकार के रूप में अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उन्हें उनके राजनीतिक सफर के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं।"