फिल्म 'दिल बेचारा' में काम कर चुके ऐक्टर साहिल वैद ने शेयर की सुशांत से जुड़ी बातें, कहा- खुश रहने वालों में से थे सुशांत
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सुशांत के साथ फिल्म 'दिल बेचारा' में काम कर चुके ऐक्टर साहिल वैद ने कहा कि, "सुशांत कमजोर दिल के नही थे, वे जॉली स्वभाव के इंसान थे और सबको हंसाते रहते थे।" उन्होंने बताया कि 'ड्राइव' में काम कर के सुशांत फस गए थे, क्योंकि यह एक बुरी फिल्म थी। नेपोटिज्म को रास्ते का रोड़ा बताते हुए साहिल ने इसकी आलोचना की और इंडस्ट्री में सबकुछ ठीक होने की उम्मीद जताई।