नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग नहीं रुकी, फिल्म के कलाकार ने बताया अफवाह
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में फिल्म के कलाकार ने खुलासा किया कि 'रामायण' की शूटिंग नहीं रुकी है। उन्होंने कहा, "कौन कहता है कि शूटिंग रोक दी गई है? एक दिन के लिए भी शूटिंग नहीं रुकी है।" उन्होंने कहा, "मैं अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। रणबीर और बाकी सितारों ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ये नकारात्मक अफवाहें कौन फैलाता है और क्यों? उन्हें इससे क्या मिलता है?"