अभिषेक बच्चन ने की पत्नी ऐश्वर्या की जमकर तारीफ, दिया आराध्या की परवरिश का पूरा श्रेय
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन के बीच दूरियां आ गई हैं। इन अफवाहों ने सभी को परेशान कर दिया है। हालांकि, अपने जन्मदिन (5 फरवरी) के मौके पर एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, "हमारी जिंदगी का केंद्र आराध्या है। वह एक शानदार बच्ची है, जिसका सारा श्रेय ऐश्वर्या को जाता है। ऐश्वर्या एक शानदार मां हैं। पिता बनने के बाद मेरा जिंदगी को देखने का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। "