आमिर खान की बेटी आइरा मंगेतर नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधीं, देखिए वीडियो
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
आइरा और नुपुर ने पहले कोर्ट मैरिज की। उसके बाद शाम लगभग साढ़े 6 बजे नुपुर ताज लैंड्स एंड में बारात लेकर पहुंचे। दोनों ने मराठी रीति-रिवाजों से शादी की। उनकी शादी में 'नो-गिफ्ट पॉलिसी' का नियम था। मेहमानों ने शादी में शिरकत तो की, लेकिन बिना तोहफों के। दरअसल, आइरा और नुपुर के इस पॉलिसी के पीछे एक खूबसूरत पहल है। उनका कहना है कि तोहफे की बजाय मेहमान उनके NGO अगात्सु फाउंडेशन को दान कर सकते हैं।