सूडान में 4 मई से 7 दिन का युद्ध विराम
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सूडान में 7 दिन के लिए युद्धविराम का ऐलान कर दिया। दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर की टेलीफोनिक चर्चा के बाद सेना और अर्धसैनिक बल इसके लिए तैयार हुए। ये युद्धविराम 4 मई से 11 मई तक रहेगा। इस बीच मंगलवार को 20वां बैच जेद्दाह के लिए रवाना हुआ। इस बैच में 116 भारतीय थे। अब तक 3000 से ज्यादा भारतीयों की सूडान से वतन वापसी हो चुकी है।