x

ऑनलाइन नेल-पॉलिश मंगाने पर महिला को लगा 92,466 रुपए का चूना

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

पुणे में 25 साल की एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर को ई-कॉमर्स वेबसाइट ने 388 रुपये की नेल-पॉलिश की जगह 92,446 रुपये की चपत लगा दी। नेल-पॉलिश की डिलिवरी में हो रही देरी को लेकर कस्टमर केयर से फोन पर बात करने के बाद महिला को इतने बड़े साइबर फ्रॉड का पता चला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ IPC और आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया।