सोने नहीं दिया तो चाची ने की 2 वर्षीय भतीजी की हत्या, शव छिपाया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने अपनी 2 साल की भतीजी को इसलिए मौत की नींद सुला दिया क्योंकि उसने सोने में बाधा उत्पन्न की। घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र के राजीव नगर की है। आरोप है कि भतीजी एलिजा चाची अफसाना को सोने नहीं दे रही थी, जिससे अफसाना ने बच्ची का मुंह तकिये से दबा दिया और शव को सोफे के नीचे छिपाया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या का जुर्म कबूला है।