नरभक्षी अमेरिकी व्यक्ति मानता था कि मांस खाने से हो जाएगा दिमाग ठीक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: City reviews
अमेरिका में हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए एक 39 वर्षीय व्यक्ति का मानना था कि उसके शिकार को खाने से "उसका दिमाग ठीक हो जाएगा"। हत्यारोपी, इडाहो के जेम्स डेविड रसेल पर उनके कथित बयान के बाद नरभक्षण का आरोप लगाया गया था। इडाहो में यह पहला नरभक्षण आरोप हो सकता है। रसेल को सितंबर में 70 वर्षीय डेविड फ्लैगेट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।