कोरोना काल में जॉब जाने पर इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स की वजह से गई 1 महीने में 3 की जान
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
कोरोना काल में जॉब चले जाने की वजह से कई युवाओं ने गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इंस्टेंट लोन देने वाले ऐप्स से लाखों का लोन लिया। उन्होंने सोचा कि जब जॉब लग जाएगी तक लोन और ब्याज चुका देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब वह डिफॉल्टर हुए तो लोन देने वाली कंपनियों ने उनकी निजी जानकारी को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया, जिससे डिप्रेशन में आकर तेलंगाना में ही 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया।