एक-दूसरे के नजदीकी बने हुए हैं अलकायदा और तालिबान- यूएन की रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
यूएन की रिपोर्ट में सामने आया है कि अलकायदा और तालिबान में नजदीकियां बनी हुई हैं। अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के तालिबान संग अब भी करीबी संबंध हैं। जबकि अफगान शांति प्रक्रिया में अमेरिका की शर्त थी कि तालिबान का अलकायदा समेत किसी भी आतंकी संगठन से कोई रिश्ता नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र की मॉनिटरिंग टीम के कोआर्डिनेटर एडमंड फिटन ब्राउन ने आईएस, अलकायदा और तालिबान के लिए ऐसा कहा।