हैक हो गया था बाइडेन-एलन मस्क समेत 130 लोगों का ट्विटर अकाउंट, हैकर को भेजा गया जेल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
अमेरिका में एक 24 वर्षीय हैकर को संघीय कारागार में भेज दिया गया है. उसने जुलाई 2020 में अन्य लोगों के साथ मिलकर कम से कम 130 नामचीन लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर उन पर नियंत्रण की कोशिश की थी. जोसेफ जेम्स ओ'कॉनर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिकी सोशलाइट और मॉडल किम कार्दशियन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सहित कई सेलिब्रिटी खातों पर हमला किया.