बिजली की आपूर्ति बंद कर चोरों ने जर्मन म्यूजियम में बोला धावा, चोरी की अरबों यूरों की संपत्ति
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: getty image
डेली मेल के मुताबिक जर्मन म्यूजियम पर चोरों ने धावा बोलकर वहां से अरबों यूरो की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने ड्रेसडेन में ग्रीन वॉल्ट को सुबह तड़के निशाना बनाया और म्यूजियम की खिड़की तोड़कर और बिजली गुल करके लगभग 500 मिलियन डॉलर की चोरी को अंजाम दिया. वहीं इसे दुनिया की सबसे बड़ी चोरी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस को अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि चोर अपने साथ क्या-क्या लेकर गए हैं.