1984 के दंगों में आया पहला फैसला, 2 दोषी करार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: WordZz
साल 2015 में 1984 में हुए सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी. जिसने इस मामले में बहुत जल्दी कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया और एडिशनल जज ने मामले की सुनवाई करते हुए इन दोनों आरोपियों को दिल्ली के महिपालपुर में सिख दंगों के दौरान कई लोगों की हत्या करने के जुर्म में दोषी करार दिया है. इन दोनों आरोपियों का नाम नरेश और यशपाल है. इन दोनों ने किराने की दुकान लूटने के बाद उसमें आग लगाई थी.