तंजानिया में फेरी नौका के डूबने से 131 लोगों की मौत
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Zee News - India.com
गुरुवार को तंजानिया के विक्टोरिया झील में ‘एमवी न्येेरेरी’ नाम की नौका डूब गई थी, जिसमें करीबन 200 यात्री सावर थे. उसमें से अबतक 131 लोगों की मौत हो चुकी है और अन्यव लापता लोगों को तलाश के लिए बचावकर्मी तलाश और राहत का काम कर रही है. वहीं तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने इस घटना में जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. आप को बता दें, इस घटना के लिए राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने चार दिन राष्ट्रीय शोक घोषत किया था.