x

200 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में धरा गया ऑटो चालक, मगर पता नहीं GST का मतलब

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

मंगलवार को गुजरात के भरूच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 200 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के शक में छापेमारी करने पहुंची SGST टीम उस वक्त चौंक गई जब उसका सामना एक टैंपो चालक से हुआ जिसका नाम सुरेश गोहिल था और उसके नाम पर करोड़ों रुपए के 4 आलीशान बंगले हैं. मगर सुरेश को अधिकारियों ने टपकती छत के नीचे पाया, काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन कुछ हाथ नहीं आया.