प्यार से पागल कहने पर बेटे ने मां की चाकू मारकर हत्या की, जलाया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
हरियाणा के गुरुग्राम में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 59 वर्षीय महिला ने अपने 27 वर्षीय बेटे को प्यार से 'पागल' कहा तो उसने अपनी मां की चाकू से जान ले ली और उसे कमरे में ही जला दिया। घटना सेक्टर 48 के पॉश अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स विपुल ग्रीन्स में रविवार रात को हुई। मृतक महिला रानू शाह है, जबकि आरोपी बेटा अत्रिश है। महिला अपने पति और बेटे के साथ टॉवर नंबर 3 में रहती थीं।