टारगेट किलिंग से पहले सॉफ्ट टारगेट की हो रही रेकी, आतंकियों का साथ दे रहे ओवर ग्राउंड वर्कर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। वारदात से पहले वे सॉफ्ट टारगेट की पूरी रेकी कर रहे हैं। इसमें हाईब्रिड आतंकियों के साथ ओवर ग्राउंड वर्कर भी लगे हैं। इन घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी के पीछे टारगेट की रेकी प्रमुख वजह है। आतंकी कई दिनों तक सॉफ्ट टारगेट की गतिविधियों की रेकी कर उसके बारे में पूरा ब्योरा जुटा लेते हैं।