व्यभिचार और हत्या जैसे मामलों में मिलने वाली कोड़े मारने की सजा सऊदी अरब में समाप्त
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सऊदी अरब में अब अपराधियों को कोड़े मारने की सजा नहीं दी जाएगी। सऊदी सुप्रीम कोर्ट की इस घोषणा को देश में जारी सुधारों के तहत उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस घोषणा के बाद किसी भी मामले में कैद या जुर्माने की ही सजा मिलेगी। यहां की अदालत में पहले व्यभिचार और हत्या जैसे मामलों में कैद के साथ कोड़े मारने की भी सजा सुनाती थीं।