केरल में हड़ताल के दौरान हिंसक झड़पें, 100 से ज्यादा घायल,750 लोगो को किया फिरफ्तार
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Navbharat Times
सबरीमाला में दो महिलाओं द्वारा प्रवेश के विरोध में गुरुवार को केरल में राज्यव्यापी बंदी का आयोजन किया गया.इस दौरान दुकानें और होटल बंद रहे.यह प्रदर्शन 55 वर्षीय चंद्रन उन्नीथन की मौत के बाद हिंसक हो गया.हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत 100लोग घायल हुए. पुलिस ने 750लोगों की गिरफ्तार किया है और हिंसक घटनाओं से जुड़े 559 मामले दर्ज किए हैं.हिंसा को देखते हुए गवर्नर ने सीएम से कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी है.वहीं सीएम ने कहा कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.