x

आर्मीनिया और अजरबैजान की जंग में उतर सकते हैं रूस और तुर्की, अब तक 80 लोगों की मौत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आर्मीनिया और अजरबैजान की जंग में रूस और तुर्की के उतरने का खतरा बढ़ा। आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच विवादित क्षेत्र नागोरनो-काराबाख को लेकर शुरू हुए युद्ध में अब तक 80 से ज्‍यादा सैनिक और लोगों की मौत हुई। दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर टैंकों, तोपों और हेलिकॉप्‍टर से घातक हमला किया। अजरबैजान रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि आर्मीनियाई बलों ने कल सुबह टारटार पर गोलाबारी शुरू की।