रिपोर्ट का खुलासा - छः महीनो में हुई 20 देशों के 38 पत्रकारों की हत्या
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
जेनेवा स्थित प्रेस एमब्लेम कैम्पेन (पीईसी) द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी से जून महीने के बीच 20 देशों में 38 पत्रकारों की हत्या की गई है, जिसमें की लेटिन अमेरिका में सबसे ज्यादा पत्रकार मारे गए है| इस आंकड़े के मुताबिक पिछले साल की इसी समय सारणी के मुकाबले इस बार वारदातों में 42% की कमी आई है और केवल मैक्सिको और अफगानिस्तान में सर्वाधिक 14 पत्रकारों की हत्या हुई है।