x

हत्या के मामले में रामपाल को आजीवन कारावास

Shortpedia

Content Team
Image Credit: PTI

11 अक्टूबर को हत्या के दो मामलों में दोषी करार दिए गए रामपाल को आज हिसार की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए आजीवन कारावास यानी ‘मरते दम तक जेल’ में रहने की सजा सुनाई है. आज सजा का ऐलान देखते हुए हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बहुत पुख्ता कर दी, हिसार को किला में बदल दिया था और सीमा भी सील कर दी थी. बता दें, रामपाल पर 4 महिलाओं और 1 बच्चे की हत्या करने का आरोप था. इस मामले में रामपाल समेत उसके 26 अनुयायियों को दोषी करार दिया था.