खाड़ी देशों में भारतीय कामगारों ने प्रताड़ना की दर्ज कराई नौ हजार से ज्यादा शिकायतें: एस जयशंकर
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
इस साल खाड़ी देशों में भारतीय कामगारों ने करीब 9771 शिकायतें दर्ज कराई हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में बुधवार को यह जानकारी दी। कामगारों और उनकी ओर से मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा वेतन भुगतान नहीं होने और वैधानिक श्रम अधिकार की अनदेखी के संबंध में है। मंत्रालय के संदेशों से मिली सूचना के मुताबिक, 30 जून 2019 तक कुवैत में सबसे ज्यादा 2377 शिकायतें दर्ज हुई हैं।