आंतकियों को ढूंढना होगा आसान, NSG के पास आया पॉकेट ड्रोन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Zee News
अब से कश्मीर में तैनात NSG का स्पेशल एक्शन ग्रुप आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन केलिए पॉकेट ड्रोन्स का इस्तेमाल करेगा. इस ड्रोन से बिल्डिंग में छुपे आंतकवादियों को ढूंढने में आसनी होगी. इस पॉकेट ड्रान की खास बात यह है कि ये वजन में कम होता है और इसे आसानी से पॉकेट में रख लिया जाता है. NSG के एक अधिकारी ने बताया है, अमेरिका की स्पेशल फोर्स पॉकेट ड्रोन्स का इस्तेमाल करती हैं. अमेरिका के साथ दुनिया के कई देश पॉकेट ड्रोन्स का इस्तेमाल करते हैं.