'डॉक्टर बम' नाम से कुख्यात आतंकी जलीस अंसारी पैरोल से लापता
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
1993 के मुंबई सीरियल बलास्ट और अजमेर धमाकों का दोषी आतंकी जलीस अंसारी मुंबई से लापता हो गया। वे 21 दिन पहले पैरोल पर अजमेर जेल से बाहर आया था। जलीस आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा था। अजमेर ब्लास्ट के मामले में जलीस को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अंसारी आतंकियों को बम बनाने की ट्रेनिंग देता था। इसी के चलते वह 'डॉक्टर बम' के नाम से कुख्यात है।