x

बीते साल NCW को मिली महिलाओं के खिलाफ अपराध की करीब 31,000 शिकायतें

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Social Media

देश में बीते साल महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के पास बीते वर्ष ऐसे अपराधों की करीब 31,000 शिकायतें आई हैं, जो 2014 के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इनमें से आधी से ज्यादा शिकायतें अकेले उत्तर प्रदेश से मिली हैं। 2021 में इन शिकायतों में 2020 की तुलना में 30 प्रतिशत का उछाल देखा गया, जब 23,722 शिकायतें मिली थीं।