x

NCRB का खुलासा, किसानों से ज्यादा बेरोजगार कर रहे हैं आत्महत्या

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

NCRB की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में किसानों से भी ज्यादा बेरोजगार लोगों ने आत्महत्या की है। 2017-18 में एक तरफ जहां 10,349 किसानों ने आत्महत्या की हैं, वहीं दूसरी ओर इससे कहीं अधिक 12,936 बेरोजगारों ने आत्महत्या की है। 2018 में देश में आत्महत्या-दर 3.6% बढ़ी। 2018 में आत्महत्या के 1,34,516 मामले दर्ज हुए। जबकि 2017 में 1,29,887 लोगों ने आत्महत्या की थी। विशेषज्ञ इस पर चिंतित दिखे।