NCRB रिपोर्ट: मुंबई-कोलकाता में बच्चों-महिलाओं की सबसे ज्यादा तस्करी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
SC के निर्देश पर NCRB द्वारा 2019 में बच्चों और महिलाओं के लापता होने का डेटा जारी किया गया। जिसमें सामने आया सबसे अधिक मामले मुंबई, कोलकाता और इंदौर जैसे शहरों में दर्ज हुए हैं। SC ने ये आदेश ज्यादा तस्करी वाले इलाकों की पहचान करने के लिए दिए। वहीं NCRB के मुताबिक, जबरदस्ती विवाह करने, बाल श्रम, घरेलू मदद और यौन शोषण जैसी चीजें तस्करी के बड़े कारण थे।