x

साल 2018 में किसानों से ज्यादा बेरोजगारों ने की आत्महत्या : NCRB रिपोर्ट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हाल ही में जारी एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में बेरोजगारी के कारण खुदकुशी करने के आंकड़ों ने किसान आत्महत्याओं को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल साल 2018 में हर दिन औसतन 35 बेरोजगारों और 36 स्वरोजगार लोगों ने आत्महत्या की. इन दोनों कैटेगरी में 26,085 लोगों ने आत्महत्या की.वहीं आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 1 लाख 34 हजार 516 लोगों ने 2018 में खुदकुशी की.