जल्द भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का वाछित तहव्वुर राणा, अमेरिका में याचिका खारिज
Kapil Chauhan
News Editor![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/08/18/1692354529.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Twitter
एक अमेरिकी अदालत ने तहव्वुर राणा द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट को खारिज किया। वह 26/11 के मुंबई हमले में वाछित हैं। उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। मई में राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी देने के बाद, से अब तक वह हिरासत में है। राणा ने इस साल जून में 'बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट' दायर की थी, लेकिन याचिका खारिज हुई।