मुंबई हमले के साजिशकर्ता आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इंटेलिजेंस प्रमुख आजम चीमा की पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में मौत हो गई है। 70 वर्षीय चीमा को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद 2 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। चीमा को मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में गिना जाता था। बताया जाता है कि इस हमले की योजना बनाने और इसे अंजाम देने में चीमा ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा भारत में हुई कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम सामने आया था।