ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड: 17 देशों में 800 से ज्यादा खतरनाक अपराधियों को पकड़ा गया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Social Media
एफबीआई और यूरोपोल जैसी एजेंसियों ने स्टिंग ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड के जरिए 17 देशों में हत्या, ड्रग तस्करी, अवैध हथियार और करेंसी के धंधे में लिप्त 800 से ज्यादा खतरनाक अपराधियों को पकड़ा। ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, हंगरी, लिथुआनिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, नार्वे, स्वीडन, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे 17 देश शामिल थे। ऑपरेशन के लिए एनोम नाम के एक एंक्रिप्टेड ऐप का इस्तेमाल हुआ।