फलस्तीन में बच्चों को मारे गए आतंकियों की गिनती करके पढ़ाई जा रही है 'गणित'
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
फलस्तीन और गाजा पट्टी में बच्चों की शिक्षा के लिए दी जाने वाली रकम का गलत इस्तेमाल हो रहा है। बच्चों को गणित सिखाने के लिए मारे गए आतंकियों की गिनती कराई जा रही है। इसमें आतंकियों के जनाजे की तस्वीरें भी छापी गई। फिजिक्स की किताब में न्यूटन का तीसरा नियम बताने के लिए इस्लाम को ना मानने वालों (ईसाइयों और हिंदुओं) को गुलेल मारने की मिसाल दी गई।