x

NIA के सामने मसरत आलम ने किया बड़ा खुलासा, टेरर फंडिंग में अलगाववादी नेता संलिप्त

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

रविवार को NIA ने कहा कि घाटी में अलगाववादी हुर्रियत कॉफ्रेंस के भीतर विदेश से फंड जुटाने और इसके इस्तेमाल को लेकर मतभेद हैं. एजेंसी ने यह बयान मुस्लिम लीग के नेता मसरत आलम के हवाले से दिया है. मसरत आलम के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित एजेंट ने विदेश से पैसे जुटाए और हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से J&K भेज दिए. इसे कट्टरवादी हुर्रियत नेता गिलानी सहित दूसरे अलगाववादी नेताओं को हस्तांतरित किया गया था.