बेरूत के गवर्नर मारवन अबोद ने रोते हुए साझा की धमाके की आपबीती
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मंगलवार को बेरूत के शिपमेंट में हुए धमाके की बेहद दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रहीं है। हमले में अबतक 78 लोगों की मौत और 60 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबरें आ चुकी है। धमाके पर बोलते हुए बेरूत के गवर्नर ने बताया कि यह धमाका मुझे परमाणु हमले जैसी भारी तबाही मचाने वाले महसूस हुआ। वहीं अमेरिकी एक्सपर्ट ने इस धमाके को मानवीय गलती करार दिया है।