x

री-इवेल्यूएशन के बाद CBSE के 12 वीं के नतीजों में 50% छात्रों के नंबर बढ़े

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Zee News - India.com

जो बच्चा पूरे साल जी तोड़ मेहनत करता है. लेकिन फिर उसे उम्मीद के हिसाब से नंबर नहीं मिलते तो उसे निराशा होती है. लेकिन अब छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका दोबारा जांच करा सकते है. ऐसे ही छात्रों ने CBSE का 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अपनी कॉपी रिवैल्यूएशन के लिए भेजी जिसमें 50% छात्रों के नंबर बढ़ गए हैं. और कहीं शहरों में टॉपर भी बदल गए हैं. नागपुर की टॉपर इश्रिता गुप्ता बन गई है. वही CBSE 214 टीचरों पर गलत कॉपी जांचने की वजह से कार्यवाही करेगा.