सिरफिरे व्यक्ति ने अस्पताल में लोगों को चाकू मारा, 10 की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दक्षिण-पश्चिम चीन के एक अस्पताल में मंगलवार को बड़ी घटना हुई। यहां एक व्यक्ति ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घटना में करीब 23 लोग घायल हुए हैं। BBC के मुताबिक, घटना युन्नान प्रांत के जेनक्सिओनग पीपुल्स हॉस्पिटल में घटित हुई है। आरोपी जेनक्सिओनग के पोजी शहर का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार किया गया है या नहीं, पुलिस ने अभी स्पष्ट नहीं किया है।