अफगान बलों के खिलाफ 1,000 लश्कर-जैश आतंकी दे रहे तालिबान का साथ
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ 1,000 लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी तालिबान का साथ दे रहे हैं। कुणार, नागरहार, हेलमंद और कंधार में ये आतंकी अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पाकिस्तान में लश्कर के कैंपों में तालिबानी लड़ाकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। पाकिस्तानी फौज भी उनकी मदद कर रही है। दक्षिण अफगानिस्तान में तालिबान ने कई इलाकों पर तेजी से कब्जा कर लिया है।